Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, खाने की होम डिलिवरी रहेगी जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त से बैठक की। इस बैठक के बाद दिल्ली के सीएम ने कई घोषणाएं कीं। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट कराया जाएगा जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं। 


उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस प्रदाता/ई-रिटेलर्स जो जरूरी सामानों और सेवाओं की आपूर्ति करते हैं वह अपना काम जारी रख सकते हैं। सभी जरूरत के सामान की दुकानें 24 घंटे भी खुली रह सकती हैं ताकि कोई भीड़ न लगे। केजरीवाल ने कहा कि फूड होम डिलीवरी सेवाएं भी जारी रहेंगी, डिलीवरी ब्वॉय को सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। मोहल्ला क्लिनिक भी चलते रहेंगे लेकिन एहतियात के साथ।

अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी में होम डिलिवरी करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन में सर्विस प्रोवाइड करने की इजाजत दी जा रही है। इसके साथ ही किराना, सब्जी, दूध, राशन, दवाई की दुकान व इसका निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां 24×7 खुली रह सकती हैं, जिससे भीड़ न हो।

सभी एसडीएम व एसीपी की जिम्मेदारी होगी कि वह सुनिश्चित करें कि यह दुकानें खुलें व इनमें सामान भी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब तक 36 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 26 विदेश से आए व बाकी दस इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए। 24 घंटे में एक नया केस आया है।

उन्होंने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक का एक डॉक्टर और उसकी पत्नी व बेटी भी संक्रमित हैं। लेकिन फिर भी दिल्ली के लोगों की जरूरतों को देखते हुए शहर के मोहल्ला क्लिनिक खुले रहेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि हर तरह के एहतियात बरते जाएंगे।

सिर्फ यही नहीं दिल्ली सरकार ने एलान किया कि सभी चिकित्सक जो कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं उनकी भी जांच करवाई जाएगी। इन डॉक्टरों की जांच दिल्ली के पांच अस्पतालों लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरुतेग बहादुर अस्पताल और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में होगी और सैंपल भी यहीं लिया जाएगा। इसके बाद इनके सैंपल 24 घंटे के अंदर एनसीडीसी भेजे जाएंगे।