कोरोना वायरस: आठ दिन में संक्रमण से मुक्त हुआ ग्रेटर नोएडा का युवक, ठीक हो कर वापस लौटा घर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच गौतमबुद्धनगर के लिए एक राहत भरी खबर है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती हुए 10 में से एक मरीज को पूरी तरह संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। बुधवार देर शाम मरीज की रिपोर्ट दिल्ली की प्रयोगशाला से आधिकारिक तौर पर प्राप्त हुई। 


इधर संस्थान में बुधवार को 15 लोगों के सैंपल लिए गए। जिम्स में अब तक कुल 334 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में कुल 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव भर्ती थे। इनमें से 3 मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक इस मरीज को अस्पताल में 16 मार्च को भर्ती किया गया था। जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। 23 मार्च को उनकी दोबारा जांच कराई गई, जो निगेटिव आई। बुधवार को फिर जांच हुई। इस बार फिर रिपोर्ट निगेटिव रही। 

अफसरों का कहना है कि दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही मरीज को संक्रमण मुक्त माना जाता है। बुधवार देर रात मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि नोएडा में ही कंपनी में काम करते समय वह किसी विदेशी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गया था। 

रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि 10 मरीजों में से 3 की पहली नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। उसमें से एक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया जारी है। दो अन्य मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव रही तो उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।