निजामुद्दीन स्थित मरकज में जहां मार्च में तबलीगी जमात का आयोजन हुआ था उसे आज पूरी तरह खाली करा लिया गया है। खाली कराने के बाद इसे सील कर दिया गया है और इस इलाके में और मरकज भवन के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। वहीं तबलीगी जमात का आयोजन करने वाले मौलाना साद समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित इस जलसे में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया जा चुका है।
तब्लीगी जमात के कार्यकर्ता ने अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश की
दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि मरकज निजामुद्दीन के लोगों को 6वीं मंजिल पर भर्ती किया गया था। उनमें से एक ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। हम सुरक्षा को कड़ी करने के हर संभव उपाय कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
167 लोगों को तुगलकाबाद क्वारंटीन सेंटर में रखा गया : उत्तर रेलवे सीपीआरओ
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ, दीपक कुमार ने जानकारी दी कि तब्लीगी जमात निजामुद्दीन के 167 लोग कल रात 9 बजकर 40 मिनट पर 5 बसों में तुगलकाबाद क्वारंटीन सेंटर पहुंचे थे। 97लोगों को डीजल शेड ट्रेनिंग स्कूल हॉस्टल में और बाकी 70 को आरपीएस बैरक क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि ये लोग सुबह से अनियंत्रित थे और खाने पीने की अनुचित मांग कर रहे थे। उन्होंने क्वारंटाइन सेंट्रों के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा उन्होंने काम करने वाले सभी लोगों और डॉक्टरों पर थूकना शुरु कर दिया। हॉस्टल बिल्डिंग में भी घूम रहे थे।
साउथ ईस्ट दिल्ली के जिलाधिकारी से उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम या किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया था। शाम 5:30 बजे, दिल्ली पुलिस के 4 सिपाही और 6 सीआरपीएफ के जवानों के साथ पीसीआर वैन को क्वारंटीन केंद्रों पर तैनात किया गया।
दिल्ली मरकज से आए 36 लोग मुरादाबाद में मिले। पुलिस ने क्वारंटीन केंंद्र भेजा
दिल्ली मरकज में शामिल होने वाले अलग-अलग शहरों के 36 लोग मुरादाबाद के असलतपुरा क्षेत्र में छुपे हुए मिले हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ लोग कुछ मदरसों में थे जबकि बाकी ने कुछ घरों पर पनाह ले रखी थी। एक गोपनीय सूचना के बाद देर शाम भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके की छानबीन की गई तो मरकज में शामिल होने वाले 36 लोग बरामद कर लिए गए हैं। इ
658 लोगों के सैंपल लिए गए, 110 संक्रमितों की पुष्टि: स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो दिल्ली सम्मेलन मरकज में शामिल हुए और हमारी अपील पर स्वेच्छा से सामने आ गए। वे सभी हमारी उपचार सुविधाओं में आ गए हैं। हमने उनमें से 658 लोगों की जांच कर ली है, अब तक 1103 सदस्य सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों से पूरा सरकारी तंत्र लगातार काम कर रहा है। हम उन्हें अलग-थलग वार्डों में ले गए हैं, 658 नमूने लिए गए हैं और उनमें से अब तक 110 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
मरकज में जो कुछ भी हुआ वह गलत : आरिफ मोहम्मद खान
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल गलत है। यह राष्ट्र और मानवता के खिलाफ अपराध है। वहां दिए गए भाषण भी अपराधिक थे, जहां सामाजिक भेदभाव करते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को एक साजिश के रूप में वर्णित किया गया था।