कोटद्वार से गौचर तक तेल के टैंकर में पहुंचा युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया क्वारंटीन

कोटद्वार से गौचर तक तेल के टैंकर में, यहां से मैठाणा तक बाइक में और फ़िर 13 किलोमीटर पैदल चलकर एक युवक गोपेश्वर पहुंचा। थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर क्वारंटीन के लिए भेज दिया है।


थानाध्यक्ष सतेंद्र नेगी ने बताया कि युवक का परिवार गोपेश्वर में रहता है और वह लॉकडाउन में ही छिपकर कोटद्वार गया था। युवक का मेडिकल परीक्षण कर क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है।

ट्रक में छिपकर रुद्रप्रयाग पहुंचे नजीबाबाद के 18 लोगों को किया क्वारंटीन 

लॉकडाउन के दौरान राशन की सप्लाई में लगे ट्रक में छिपकर रुद्रप्रयाग पहुंचे नजीबाबाद के 18 लोगों को सतपुली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में आईपीसी की धारा 188 में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने ट्रक सीज कर सभी गिरफ्तार लोगों को कोटद्वार के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है। वहीं चमोली जिले में एक फर्जी एंबुलेंस से पोखरी पहुंचे तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर क्वारंटीन कर दिया गया।